आतंकी गोलियां के शिकार रायपुर के दिनेश का शव आज रात आने की संभावना,शव यात्रा सुबह

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो 8959931111

पहलगाम में आतंकी गोलियों का शिकार हुए रायपुर के स्टील कारोबारी दिनेश मिरानिया का शव आज यानी बुधवार को रात 9 बजे तक रायपुर लाए जाने की संभावना व्यक्त की जा रही है। सरकार के आला अफसरों को इसकी सूचना मिली है। इस आधार पर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है। कारोबारी दिनेश मिरानिया के शव को रायपुर कलेक्टर डा. गौरव कुमार सिंह और एसएसपी डा. लालउमेद सिंह एयरपोर्ट पर रिसीव करेंगे की जानकारी भी मिल रही है।

बताया जा रहा कि वहां से शव मिरानिया के निवास पर ले जाया जाएगा और अंतिम संस्कार कल सुबह 9 बजे उनके निवास समता कालोनी छापरू धर्मशाला के पास से मारवाडी शमशान घाट जाएगी।सीएम विष्णुदेव साय ने अफसरों को निर्देश दिया है कि अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान से किया जाए, इसी हिसाब से तैयारी की जा रही है। ज्ञात हो कि रायपुर के कारोबारीदिनेश मिरानिया अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ पहलगाम में थे, तब आतंकियों ने मंगलवार को केवल उन्हें गोली मारी।

छिटके हुए छर्रे उनकी पत्नी को भी लगे हैं, लेकिन उनकी तथा बच्चों की हालत सामान्य है। संभावना यह भी है कि मिरानिया के शव के साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी आएंगे। प्रशासन इसी हिसाब से तैयारी कर रहा है।

इस बारे में अधिकृत तौर पर हालांकि कुछ भी नहीं बताया गया है जानकारी हिसाब से कल देर रात रायपुर कलेक्टर मिरानिया के निवास पर गए थे। पूरा परिवार ही कश्मीर गया था, इसलिए घर में कोई नहीं था। मिरानिया के कुछ रिश्तेदार तथा शहर के लोग भी मिरानिया निवास पर पहुंचे हैं।

श्रद्धांजलि एवं विरोध सभा आज
रायपुर वेलफेयर फाउंडेशन सोसायटी द्वारा आज बुधवार को रात्रि 8 बजे जयस्तंभ चौक में मासूम पर्यटकों की स्मृति में श्रद्धाजंलि एवं अमानवीय कृत्य को लेकर विरोध सभा का आयोजन किया है ।

*अग्रवाल सभा ने की अपील*

*समता कॉलोनी निवासी श्री *दिनेश मीरानियां जी के* आकस्मिक निधन
शव यात्रा
**कल सुबह 9 बजे*
निवास समता कालोनी*
छापरू धर्मशाला के पास
से मारवाड़ी शमशान घाट जाएगी*
इस दुखद निधन पर
*अग्रवाल  सभा*  की ओर से शोक संवेदना  मृतआत्मा के  चरणो में पुष्पांजलि अर्पित करता है भगवान शांति प्रदान करें और इस दुखद घड़ी में परिवार को दु,ख सहने की शक्ति प्रदानकरें सभी  से निवेदन है की ज्यादा से ज्यादा शव यात्रा में आकर आतंकवादियों के शर्मनाक , कायरता हौसले को तोड़ते हुए, और समाज की एकता का परिचय दे, और अग्रवाल समाज ऐसी घटना विरोध करती है, समाज और देश गुस्से में है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment