
घरघोड़ा : रायगढ़ लोकसभा सांसद राधेश्याम राठिया की सक्रिय पहल से अब घरघोड़ा ब्लॉक में डायलिसिस की सुविधा उपलब्ध हो गई है। इस नई सुविधा के साथ-साथ राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक चिकित्सक की नियुक्ति भी की गई है।
यह खबर फैलते ही क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला, क्योंकि अब स्थानीय मरीजों को डायलिसिस के लिए बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा।
सांसद राठिया ने औद्योगिक क्षेत्र घरघोड़ा में डायलिसिस मरीजों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार से इस सेवा और चिकित्सक की मांग की थी।
राज्य सरकार की सहमति के बाद, घरघोड़ा में यह सुविधा शुरू कर दी गई है, जिससे लोगों को सरकारी दर पर डायलिसिस सेवा मिल सकेगी। इससे न केवल मरीजों का पैसा बचेगा बल्कि समय की भी बचत होगी।
क्षेत्रवासियों ने सांसद राधेश्याम राठिया के इस सराहनीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की है और उनका आभार व्यक्त किया है।
