बॉलीवुड निर्देशक आदित्य धर की हालिया फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज होते ही दर्शकों और क्रिटिक्स के बीच चर्चा का विषय बन गई है। फिल्म ने थिएटर्स में लगातार हाउसफुल शो दिए और बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।
फिल्म में अक्षय खन्ना ने ‘रहमान डकैत’ का किरदार निभाते हुए अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी जबरदस्त परफॉर्मेंस की चर्चा इतनी अधिक रही कि अफवाहें भी उड़ने लगीं कि को-एक्टर आर माधवन को कम ध्यान मिलने की वजह से जलन हो रही है।
हालांकि, आर माधवन ने इन सभी कयासों को पूरी तरह खारिज कर दिया। माधवन ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में कहा,
“मैं बिल्कुल भी ऐसा महसूस नहीं कर रहा हूं। अक्षय खन्ना के लिए मैं बेहद खुश हूं कि उन्हें इस फिल्म में हर तरफ तारीफ मिल रही है। वे पूरी तरह इसके हकदार हैं। अक्षय न केवल टैलेंटेड हैं, बल्कि बेहद grounded भी हैं।”
उन्होंने आगे कहा कि वे हमेशा अपने काम को महत्व देते रहे हैं और पब्लिक अटेंशन की चिंता नहीं रखते। माधवन ने कहा,
“अक्षय खन्ना किसी भी तरह की पब्लिकिटी की परवाह नहीं करते। उनके लिए सफलता और असफलता दोनों ही समान हैं। मुझे यही काफी है कि मैं ‘धुरंधर’ का हिस्सा बना। फिल्म खुद ही इतिहास रच रही है।”
आर माधवन ने डायरेक्टर आदित्य धर की भी जमकर तारीफ की और फिल्म की सफलता का पूरा श्रेय उन्हें दिया। उन्होंने कहा,
“ना मैं, ना अक्षय, सफलता का सारा क्रेडिट लेते हैं। इसके पीछे आदित्य धर की मेहनत और विज़न है।”
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8126968
Total views : 8131339