
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
सरगांव। रायपुर बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगर पंचायत सरगांव थाना क्षेत्र में स्थित पीपल दा ढाबा में अवैध शराब बिक्री तथा अनियमितता पाए जाने पर सील करने की कार्यवाही की गई। जानकारी के अनुसार दिनांक 16 अक्टूबर को रात्रि करीब 12 बजे पीपल दा ढाबा में दीपक साहू एवं दीपक शर्मा के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई झगड़ा मारपीट की घटना होने पर थाना सरगांव में एफ आई आर दर्ज करवाया गया था।
इसमें बताया गया कि उक्त ढाबे में लोगों को खुलेआम अवैध रूप से शराब परोसी जा रही है। शिकायत पर दिनांक 17 अक्टूबर को राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त दल द्वारा तहसीलदार अतुल वैष्णव, थाना प्रभारी संतोष कुमार शर्मा, हल्का पटवारी आर के श्याम, रमेश कौशिक द्वारा जांच की गई। जांच में ढाबा में अवैध रूप से शराब परोसने का कार्य किया जा रहा था।

जिससे लगातार शराब के नशे में चूर लोगों के द्वारा गाली गलौज तथा मारपीट की घटना हो रही थी। इतना ही नहीं ढाबा में घरेलू सिलेंडर का भी व्यावसायिक प्रयोजन में अवैध रूप से प्रयोग किया जाना पाया गया।

ढाबा के आसपास शराब विक्रय, मारपीट झगड़ा लड़ाई की शिकायत तथा अवैधानिक रूप से घरेलू सिलेंडर का प्रयोग पाए जाने पर व नेशनल हाइवे में कोई घटना घटित न हो भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो इसमें रोक लगाने के उद्देश्य से पीपल दा ढाबा सील किए जाने की कार्यवाही की गई।

Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146855
Total views : 8162074