रायपुर/जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में रविवार देर रात श्रद्धालुओं से भरी AC बस एक ट्रेलर से जा भिड़ी। इस दर्दनाक हादसे में छत्तीसगढ़ के 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बस में करीब 50 श्रद्धालु सवार थे, जो अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के बाद वाराणसी के बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए जा रहे थे।
हादसा वाराणसी-लखनऊ हाईवे के सीहीपुर (लाइन बाजार थाना क्षेत्र) के पास हुआ। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि बस चालक ओवरटेक करते समय कंट्रोल खो बैठा और पीछे से ट्रेलर में जा घुसा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।
मौके पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों ने राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण हाईवे पर जाम भी लग गया, जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद खुलवाया।
श्रद्धालुओं की यात्रा
बस में सवार श्रद्धालु 7 सितंबर को छत्तीसगढ़ से रवाना हुए थे। अब तक वे अमरकंटक, मैहर देवी, चित्रकूट, वृंदावन और अयोध्या धाम के दर्शन कर चुके थे। रविवार सुबह उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे। देर रात सभी श्रद्धालु वाराणसी दर्शन के लिए बस में सवार हुए, लेकिन आधे रास्ते में ही उनकी यात्रा मौत के सफर में बदल गई।

Author: Deepak Mittal
