शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित, श्रीमद् भागवत कथा में उमड़े श्रद्धालु

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो चीफ मुंगेली 8959931111

मुंगेली जिला पुलिस परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री  तोखन साहू, वरिष्ठ विधायक मुंगेली  पन्नूलाल मोहले, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष  धरमलाल कौशिक एवं मुंगेली पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल विशेष रूप से सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने शहीद एवं स्वर्गीय पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों का मनोबल बढ़ाया। तत्पश्चात व्यासपीठ पर विराजमान महराज

उमाकांत मिश्र एवं  सूरज मिश्र द्वारा कथा का वाचन किया गया।

कथा के चौथे दिन श्रीकृष्ण लीला एवं गोवर्धन पूजा प्रसंग का भावपूर्ण श्रवण कर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा के माध्यम से सकाम व निष्काम कर्म, ज्ञान साधना, सिद्धि, भक्ति, मर्यादा तथा निर्गुण-सगुण रहस्यों का संदेश मिला। आयोजन ने यह शिक्षा दी कि धर्म, भक्ति, कर्तव्य और बलिदान ही जीवन की सच्ची पूजा हैं, जो हमें सत्य, सेवा और समर्पण की राह दिखाते हैं।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल ने कहा कि पुलिस परिवार सदैव सुरक्षित और शांतिपूर्ण समाज के निर्माण के लिए समर्पित है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों से शहीद जवानों के त्याग और समर्पण को याद रखने तथा उनके परिवारों के साथ खड़े रहने की प्रेरणा मिलती है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment