बांके बिहारी मंदिर में बवाल! भिड़े श्रद्धालु और पुलिस, जमकर हुई मारपीट

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

थुरा के बांकेबिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और पुलिस के बीच हाथापाई हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ श्रद्धालुओं और मंदिर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट हो रही है।

बताया जा रहा है कि एक श्रद्धालु परिवार एंट्री गेट से बाहर निकल रहे थे। ऐसे में पुलिसेर्मियों ने उन्हें रोक लिया और एक्जिट गेट से जाने के लिए कहा। इसके बाद श्रद्धालु परिवार की पुलिसवालों से बहस हो गई। बहस थोड़ी ही देर में हाथापाई में बदल गई। झड़प में श्रद्धालु चोटिल हो गया। पुलिस ने इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

इस वजह से हुआ पुलिस व श्रद्धालुओं में झगड़ा:
ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में मंगलवार को लगभग 11 बजे एटा के अलीगंज निवासी श्रद्धालु परिवार के दस सदस्य मंदिर में गेट संख्या दो से दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालु इसी एंट्री गेट संख्या दो से बाहर निकल रहे थे। इस पर गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोका और बाहर निकलने वाले गेट संख्या एक से निकलने की अपील की। इसी बात को लेकर श्रद्धालुओं और पुलिस में बहस हो गई और देखते ही देखते श्रद्धालुओं ने पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता शुरू कर दी। जिसका मंदिर में मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो बना लिया।

पुलिस और श्रद्धालुओं में हुई जमकर मारपीट:
वायरल हो रहे वीडियो में श्रद्धालु परिवार पुलिसकर्मियों से जमकर मारपीट करता दिखाई दे रहा है। जबकि कुछ पुलिसकर्मी बीच बचाव करने में जुटे हैं। वहीं श्रद्धालुओं का आरोप है कि परिवार की सदस्य 40 वर्षीय अनीता के साथ पुलिसकर्मियों ने अभद्रता कर दी। जिसका विरोध करने के साथ ही झगड़ा शुरू हो गया। घटना में श्रद्धालु परिवार के यतींद्र के चोटें आई हैं। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी श्रद्धालुओं को लेकर बिहारीजी पुलिस चौकी पहुंचे।

सिपाही की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा:
सिपाही जगवेंद्र सिंह की तहरीर पर अलीगंज एटा निवासी अभय सिंह, संजय सिंह, निर्भय सिंह, राहुल सिंह और महिला अरुणा सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।मंदिर सुरक्षा में तैनात सिपाही ने एक महिला सहित पांच श्रद्धालुओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में दो सगे भाई भारतीय सेना में कार्यरत बताए जा रहे हैं। सभी के खिलाफ BNS की धारा 191(2), 121(1), 132, 352 और 351 (3) के तहत कार्रवाई की गई है। घटना के बाद देर रात कुछ सैन्य कर्मी भी वृंदावन थाने पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment