विकास को मिल रहा नया आयाम, दूरस्थ अंचलों तक पहुंच रहा सड़क नेटवर्क

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जशपुर: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के दूरदर्शी और जनहितैषी नेतृत्व में जशपुर जिले में विकास कार्यों ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। सड़क एवं पुल-पुलियों के निर्माण में हुई उल्लेखनीय प्रगति से जिले की तस्वीर तेजी से बदल रही है और आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक बदलाव नजर आ रहा है।

पिछले दो वर्षों के दौरान जशपुर जिले में कुल 914 करोड़ 94 लाख रुपये की लागत से 603 सड़कों को स्वीकृति मिली है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिले में 18.26 करोड़ रुपये की लागत से 6 नई सड़कों के निर्माण के लिए प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

स्वीकृत सड़कों में भट्ठा से सरगुजा सीमा तक 4 किलोमीटर लंबी सड़क (लागत 3 करोड़ 91 लाख 68 हजार रुपये), बांसटोली से पण्डुटोली तक 4.42 किमी सड़क (4 करोड़ 38 लाख 24 हजार रुपये), दुर्गापारा से फरसापानी मैनी तक 2.52 किमी सड़क पुल-पुलिया सहित (2 करोड़ 53 लाख रुपये), सरडीह से पतरापारा तक 2.34 किमी सड़क (2 करोड़ 62 लाख 69 हजार रुपये), जरूड़ाड से टटकेला तक 1.75 किमी सड़क (2 करोड़ 36 लाख 54 हजार रुपये) तथा बांसाटोली से अकरीकोना तक 2.50 किमी सड़क (2 करोड़ 44 लाख 76 हजार रुपये) शामिल हैं।

इन सड़कों के निर्माण से दूरस्थ और ग्रामीण अंचलों को विद्यालयों, अस्पतालों, बाजारों और अन्य आवश्यक सेवाओं से बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। सुरक्षित और पक्की सड़कों से आपातकालीन स्थितियों में स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच आसान होगी, वहीं शिक्षा के क्षेत्र में ड्रॉपआउट दर में कमी आने की संभावना भी बढ़ेगी। बाजार तक बेहतर पहुंच से किसानों को अपनी फसलों का उचित मूल्य मिल सकेगा।

सड़क नेटवर्क के इस व्यापक विस्तार से न केवल आवागमन सुगम हुआ है, बल्कि जिले के नागरिकों के जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार हो रहा है। जशपुर जिले के लोग इन विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment