कोरबा। कोरबा जिले के लिए एक बड़ी सौगात आई है। वाणिज्य, उद्योग एवं आबकारी मंत्री लखनलाल देवांगन के प्रस्ताव पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कुल 3 करोड़ रुपये के 21 नवीन विकास कार्यों को हरी झंडी दे दी है। इनमें से 2 करोड़ की स्वीकृति मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण से और 1 करोड़ की स्वीकृति अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से दी गई है।
मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में कोरबा कलेक्टरेट परिसर में आयोजित बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया। बैठक में मंत्री देवांगन की मांग पर सुनालिया पुल के लिए 9 करोड़ और बालक-बालिका क्रीड़ा परिसर के लिए 10-10 करोड़ रुपये की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की थी।
इस स्वीकृति के साथ कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विकास की नई लहर दौड़ने वाली है।
🏗️ मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण से स्वीकृत 15 कार्य (कुल लागत ₹2 करोड़)
-
वार्ड 61 में बरमपुर बस्ती से सेन नदी तक नाली और कलवर्ट निर्माण – ₹20 लाख
-
वार्ड 36 निर्मला स्कूल से विनोद सोनवानी घर तक सीसी रोड और नाली – ₹20 लाख
-
वार्ड 28 में हेलीपैड के पास सामुदायिक भवन – ₹10 लाख
-
वार्ड 59 दर्री खालेपारा में सार्वजनिक मंच व नाली – ₹25 लाख
-
वार्ड 62 एसजीपी कॉलोनी से शांति विहार मार्ग तक सीसी रोड – ₹2.5 लाख
-
अन्य वार्डों में मंच, सीसी रोड और सामुदायिक भवन कार्य – ₹1.97 करोड़ (कुल 15 प्रोजेक्ट)
🏠 अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से स्वीकृत 6 कार्य (कुल लागत ₹1 करोड़)
-
वार्ड 28, 55 और 58 में सामुदायिक भवन एवं बाउंड्री वॉल निर्माण – ₹55 लाख
-
वार्ड 39 रामलीला मैदान के पास सतनाम भवन विस्तार – ₹15 लाख
-
वार्ड 5 इंदिरा नगर में सतनामी समाज भवन – ₹15 लाख
-
वार्ड 52 अयोध्यापुरी में डोमार समाज के लिए भवन निर्माण – ₹15 लाख
मंत्री लखनलाल देवांगन ने इस स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार जताते हुए कहा कि,
“यह मंजूरी कोरबा विधानसभा के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है, जो हर वर्ग तक विकास की रोशनी पहुँचाएगा।”

Author: Deepak Mittal
