गौ तस्करी पर सख्त हुए डिप्टी सीएम विजय शर्मा, गृह विभाग की उच्च स्तरीय बैठक में दिए कड़े निर्देश

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बढ़ती गौ तस्करी की घटनाओं को देखते हुए गृह विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने मंगलवार को मंत्रालय, नया रायपुर में गृह विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने प्रदेशभर में फैले गौ तस्करों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।

हर जिले में सक्रिय हैं गौ तस्कर

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राज्य के हर जिले में गौ तस्कर सक्रिय हैं। तस्करी के मुख्य गढ़ निम्न हैं:

  • बिलासपुर: पचपेड़ी, सीपत, कोटा, रतनपुर, पाली-तखतपुर, चकरभाठा, मुंगेली, सकरी

  • रायपुर: मंदिर हसौद, आरंग, तरपोंगी

  • राजनांदगांव: अंबागढ़

  • कोरबा: पोड़ी उपरोड़ा

  • खैरागढ़: पांडादाह, चांदगढ़ी, प्रधानपाठ बैराज

  • छुईखदान: छिंदारी बांध

  • बस्तर: परपा थाना क्षेत्र

  • धमतरी: अर्जुनी-कुकरैल

  • रायगढ़: रैरूमाखुर्द

 डिप्टी सीएम का सख्त रुख

डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने अफसरों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि गौ तस्करों की पहचान कर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

क्या होगा अगला कदम?

बैठक में यह भी तय किया गया कि गौ तस्करी रोकने के लिए जिलों में सर्विलांस सिस्टम मजबूत किया जाएगाखुफिया तंत्र को सक्रिय किया जाएगा और बॉर्डर इलाकों में विशेष निगरानी रखी जाएगी।


छत्तीसगढ़ में गौ तस्करी को लेकर सरकार अब पूरी तरह सख्त रुख अपना रही है। आने वाले दिनों में इस दिशा में कड़ी कार्रवाई और व्यापक अभियान की उम्मीद है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment