डिप्टी सीएम ने दी मुंगेली में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ 25 लाख रूपए की स्वीकृति…..

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

मुंगेली – उप मुख्यमंत्री अरूण साव 25 नवंबर को अपने जन्मदिवस के अवसर पर मुंगेली जिले के प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद मुंगेली में विभिन्न विकास कार्यों के लिए 20 करोड़ 25 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की और नगरवासियों को बधाई दी।

उप मुख्यमंत्री साव ने पार्किंग सहित नवीन नगर पालिका भवन निर्माण, वार्ड क्रमांक 08 में गौरव पथ का जीर्णोद्धार, सड़क डिवाइडर का निर्माण, सौंदर्यीकरण एवं अन्य सजावटी कार्य, वार्ड क्र 06 में बुधवारी बाजार का जीर्णोद्धार एवं स्वामी विवेकानंद चौक का पुनर्विकास कार्य, वार्ड क्रमांक 08 अंतर्गत स्टेडियम परिसर में स्वीमिंग पुल निर्माण एवं पुष्प वाटिका उद्यान का पुनर्विकास कार्य और शहर के 05 स्वागत द्वारों का विकास कार्य के लिए 20 करोड़ 25 लाख रूपए की सौगात दी।

उप मुख्यमंत्री ने लोरमी में 09 करोड़ 84 लाख रूपए के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन उप मुख्यमंत्री साव ने नगर पालिका परिषद लोरमी अंतर्गत 09 करोड़ 84 लाख 23 हजार रूपए से अधिक के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें मानस मंच उन्नयन, रानीगॉव तालाब सौंदर्यीकरण, ऑफिस प्रथम तल एवं पार्किंग, तुलसाघाट में सीसीरोड एवं नाली निर्माण, प्रवेश द्वार मुंगेली रोड एवं पंडरिया रोड, कर्मा माता चौक वार्ड 11, अम्बेडकर चौक वार्ड 15, अटल परिसर एवं मूर्ति स्थापना, अधोसंरचना मद से सीसीरोड व नाली निर्माण, 15वां वित्त आयोग मद से सीसीरोड व नाली निर्माण, वार्ड क्रमांक 10 में आरसीसी पुलिया निर्माण और वार्ड क्रमांक 08 रानीगॉव में पुलिया निर्माण आदि कार्य शामिल है।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में क्षेत्र के विकास के लिए पैसे की कमी नहीं है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में विकास के कार्य लगातार किए जा रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हर एक गारंटी को पूरा करने का काम विष्णुदेव साय सरकार कर रही है। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिकगण, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment