खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने भवन की मांग….

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

खेल की राशि पर हुए बंदरबाट पर संज्ञान की उमीद

निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली

सरगांव- सरगांव के भूमि पूजन के कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू से सौजन्य मुलाकात सरगांव कराते स्कूल के प्रशिक्षक चैतराम साहू के द्वारा की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके द्वारा लगाए जाने वाले कराते एवं किकबॉक्सिंग की कक्षा लगाने के लिए जगह नहीं है, वह अपनी कक्षा अपने घर के छत पर ही लगाकर बच्चों को निःशुल्क कराते एवं किकबॉक्सिंग का प्रशिक्षण दे रहे है, जिसमें सारे बच्चे बाहर की धूप,ठंड,बरसात का सामना करते हुए प्रशिक्षण लेते है।


केंद्रीय सरकार द्वारा चलाई जा रही रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण के लिए सरगांव कराते स्कूल के संचालक चैतराम साहू द्वारा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण 2018 से वर्तमान समय तक दिया जा रहा है, जिसमें अभी 2023 व 2024 में मिडिल स्कूल, हाइ स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल सभी स्कूलों में बराबर आत्मरक्षा प्रशिक्षण दिया गया है, पिछले कुछ वर्षों से आत्मरक्षा कि होड़ में सारे सरकारी कर्मचारियों द्वारा आत्मरक्षा के आए हुए पैसे को अपने अपने खाते में निकालना पाया गया है।

जिसकी शिकायत चैतराम साहू ने कलेक्टर मुंगेली को भी की गई है। जिसका अभी तक निवारण नहीं हो पाया है जिसके वजह से उन्हें उनके प्रशिक्षण की राशि नहीं मिल पायी है। उनका उद्देश्य सरगांव कराते स्कूल के सारे बच्चों को आगे अंतरराष्ट्रीय स्तर तक ले जाने की है ताकि हमारे देश में हो रहे खेलों के माध्यम से भ्रस्टाचार को रोका जा सके और उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मुक़ाम मिल सके।


माननीय केंद्रीय मंत्री तोखन साहू के द्वारा आश्वासन दिया गया है कि इसपे जल्द ही रूपरेखा बनायी जाएगी । प्रक्षिकक ने इस विषय को लेकर जनदर्शन में आवेदन किया था जिसमें अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है जो समझ से परे है ।

खेल के माध्यम से हुई राशि की बंदरबांट और सही खिलाड़ियों के साथ खिलवाड़ पर कार्यवाही का सिर्फ आश्वासन मिला है। केन्द्रीय राज्य मंत्री से इन भविष्य के लिए तैयार हो रहे खिलाड़ियों और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने एक भवन की मांग की गई है।

प्रशिक्षक चैतराम साहू ने जनहितैषी भाजपा सरकार में भवन की परिकल्पना के साकार होने और खेलों के माध्यम से हुए राशि के गबन पर जिले के सबसे सक्रिय कलेक्टर पर शीघ्र ही संज्ञान लिए जाने की उम्मीद की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *