जे के मिश्र,
ब्यूरो चीफ
, नवभारत टाइम्स 24*7in, बिलासपुर
बिलासपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा को लेकर की गई कथित टिप्पणी के विरोध में क्षत्रिय समाज में गहरा आक्रोश देखा जा रहा है। वीर योद्धा राणा सांगा को “गद्दार” कहे जाने पर सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज ने इसे राष्ट्रभक्त महापुरुषों का अपमान बताते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है। शुक्रवार को समाज के प्रतिनिधियों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और सांसद पर कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
अपमानजनक बयान पर रोष
सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज का कहना है कि सांसद रामजी लाल सुमन की टिप्पणी से न केवल राणा सांगा जैसे महान योद्धा की गरिमा को ठेस पहुंची है, बल्कि यह सामाजिक सौहार्द्र को भी नुकसान पहुंचाने वाला है। समाज के प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी कि यदि इस मामले में सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो सड़कों पर उतरकर आंदोलन किया जाएगा।
प्रदेशव्यापी विरोध की चेतावनी
पुलिस अधीक्षक के स्थान पर सीएसपी निमिषा सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में समाज ने कहा कि इस तरह की बयानबाजी से धार्मिक और सामाजिक माहौल खराब हो सकता है। साथ ही उन्होंने पूरे प्रदेश में विरोध आंदोलन शुरू करने की चेतावनी दी।
राणा सांगा : नायक और प्रेरणा का प्रतीक
राणा सांगा, जिन्हें भारतीय इतिहास में साहस, बलिदान और स्वाभिमान का प्रतीक माना जाता है, ने अपने जीवनकाल में विदेशी आक्रांताओं से भारत की रक्षा के लिए कई युद्ध लड़े। समाज ने कहा कि ऐसे वीर पुरुष को “गद्दार” कहना न केवल तथ्यात्मक भूल है, बल्कि यह राष्ट्रीय भावना का भी अपमान है।
वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप का उल्लेख
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राणा सांगा की तरह वीर शिवाजी और महाराणा प्रताप जैसे महापुरुषों ने भी मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। यदि ऐसे योद्धाओं पर विवादित टिप्पणी की गई तो समाज चुप नहीं बैठेगा।
राजनीतिक बयानबाज़ी से बिगड़ता माहौल
सर्व राजपूत समाज का कहना है कि राजनीतिक मंचों पर जिम्मेदारी से बयान दिए जाने चाहिए। बिना सोचे-समझे की गई टिप्पणियों से समाज में भ्रम और विभाजन फैल सकता है। समाज ने मांग की है कि ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी महापुरुषों के सम्मान से खिलवाड़ न कर सके।
इस प्रदर्शन में बादू सिंह, प्रियंका सिंह परिहार, चिमन सिंह, चंदन सिंह, प्रकाश सिंह, अतुल सिंह, अनिल सिंह चौहान, बंसत प्रताप सिंह, रोशन सिंह, नितेश सिंह, नीलू परिहार, कल्याण सिंह, धोंरेंद्र सिंह, विवेक सिंह, रवि शंकर सिंह, सत्येंद्र सिंह, राजेश सिंह, विपिन सिंह, सोनल सिंह, शिव सिंह, संजय सिंह, महेश सिंह, रंजीत सिंह, आशू सिंह, दीपक सिंह, आदित्य सिंह, पिंकू राणा, राजा सिंह, दिलीप सिंह, करण सिंह, गिरीश साहू और करण गोयल उपस्थित रहे।
