बिलासपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा 2024 के परिणाम इस वर्ष दिल्ली IAS एकेडमी बिलासपुर के लिए ऐतिहासिक साबित हुए। कुल 246 पदों में से रिकॉर्ड 153 चयन इसी संस्थान से हुए हैं। यह छत्तीसगढ़ में किसी भी कोचिंग संस्थान द्वारा हासिल की गई अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है।
इस गौरव को और बढ़ाता है प्रदेश टॉपर देवेश प्रसाद साहू का चयन, जो संस्थान के नियमित क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी रहे हैं।
रिज़ल्ट में पारदर्शिता का दावा—85 चयन क्लासरूम से…
संस्थान ने बताया कि वह छात्रों को हमेशा भ्रामक जानकारी से दूर रखते हुए चयन सूची में स्पष्टता बनाए रखता है।
2024 के परिणामों में कुल 153 में से 85 चयन ऑफलाइन क्लासरूम प्रोग्राम से जुड़े छात्रों के हैं, जिन्होंने पिछले तीन बैचों में अध्ययन किया।
शेष चयन टेस्ट-सीरीज़ और इंटरव्यू प्रोग्राम से जुड़े अभ्यर्थियों के हैं।
टॉप-10 में 7 स्थान—DC और DSP में भी दबदबा…
संस्थान के संस्थापक सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि इस वर्ष टॉप-10 रैंक में संस्थान के 7 विद्यार्थी शामिल हुए हैं।
डिप्टी कलेक्टर के 7 में से 6 चयन, तथा DSP के 21 में से 13 चयन भी दिल्ली IAS एकेडमी से हैं।
उन्होंने कहा कि ये परिणाम संस्था के मार्गदर्शन और विद्यार्थियों की मेहनत का प्रमाण हैं।
एकलव्य स्कॉलरशिप से बदली सैकड़ों छात्रों की दिशा.
संस्थान के रायपुर निदेशक स्वतंत्र राजपूत ने जानकारी दी कि सामाजिक दायित्व के तहत 2021 से ‘एकलव्य स्कॉलरशिप’ चलाई जा रही है। इसके माध्यम से हर वर्ष 20 छात्रों को निःशुल्क प्रवेश और 80 छात्रों को 100 से 40% तक फीस छूट दी जाती है। अब तक 500 से अधिक छात्र इसका लाभ ले चुके हैं, जिनमें से
2 का चयन डिप्टी कलेक्टर, 5 का चयन राज्य प्रशासनिक सेवा, और 2 का चयन व्यापम परीक्षाओं में हो चुका है। इस बार शासन की राजीव युवा उत्थान योजना के दो छात्र भी चयनित हुए हैं।
भव्य सम्मान समारोह—“सपनों की उड़ान” का उत्सव
इतिहासिक सफलता के बाद संस्थान में भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। हजारों विद्यार्थियों ने चयनित अभ्यर्थियों पर फूल बरसाकर, तालियों की गड़गड़ाहट और जगमग रोशनी के बीच स्वागत किया।
कार्यक्रम में उपस्थित चयनित अभ्यर्थी समारोह में प्रदेश टॉपर देवेश प्रसाद साहू सहित अनेक चयनित अधिकारी उपस्थित रहे और उन्होंने अपने अनुभव साझा किए।
देवेश ने कहा, “लंबी तैयारी में पढ़ाई जितनी ज़रूरी है, उतना ही शारीरिक-मानसिक संतुलन भी। संतुलन रहेगा तो निरंतर मेहनत संभव है।”
डिप्टी कलेक्टर (DC)
देवेश प्रसाद साहू (प्रदेश टॉपर), स्वप्निल वर्मा, यशवंत कुमार देवांगन, पोलेश्वर साहू, चंचल पैकरा, मयंक सिंह मंडावी
डीएसपी (DSP)
पंकज कुमार यादव, साक्षी वर्मा, नवीन कुमार साहू, सुनील कुमार कश्यप, सिद्धांत दुबे, कमलेश कुमार, हर्षवर्धन शर्मा, प्रसून गुप्त, तान्या पांडे, संदीप कुमार, आलोक सिंह मरकाम, हितेंद्र सिंह बाघे, मंजू, निशा ठाकुर
FSO / ADFO
शताक्षी पांडे, सृष्टि गुप्ता, दीपक कुमार, मुस्कान राही, चंद्रकांत सोम, लक्ष्मी
ADPRD
गौरव साहू, विवेक कुमार, वैभवी साहू, मुकेश प्रधान, सुमित कुमार, नितिन कुमार, वैभव नाग, तुलेश कुमार बरिहा
CDPO
आर्यन राठौर, धमिनी कुर्रे, जय प्रकाश सिंह, खिलेश्वर प्रसाद
SASO
अमन कुमार, आकांक्षा महोबिया, आदित्य, अजय सिंह परिहार, पूनम राजवाड़े, रोहित कुमार यादव, सागर राठौर, खुशबू जानी, अंकित तिवारी, भगवंता साहू, रीमा गुप्ता, राजेश बेहरा, ललित कुमार, करिश्मा कच्छनेहिल, सूर्यवंशी, भूपेश कुमार सिंह, सुनील भगत, टिकेश कुमार मंडावी, जयहंत कुमार, अजय कुमार, अविनाश मंडावी, मनीष कुमार, अलेंद्र विद्या साहू, अजय सिंह
NT / CTI / अन्य पद
रोशन कुमार देवांगन, करण सोनी, रंतिदेव राठौर, श्रुति गुप्ता, गजेन्द्र ओगारे, हेमलाल सिदार, खुशबू सोनी (CTI), नरेंद्र देवांगन, भावना गोस्वामी, कविता देवांगन, मोनिका वर्मा, नीरज कुमार गुप्ता, संध्या, निखिल केशरी, सीमा पटेल, अपूर्व मिश्रा, शशांक शंकर तिवारी, भूपेंद्र कुमार जंघेल, प्रमिला, आकाश कुमार टंडन, गेंदलाल चेलकर, लकेश कुमार ठाकुर, केशव कुमार, श्रवण कुमार मेरिया, महेश्वर कुमार, रेशमी केरकेट्टा, चंद्रसेन साहू, रोहित कुमार वर्मा (ESI), अजय राज कश्यप, वैभव गुलहरे, प्रतीक महोबिया, सूरज, नेहा पांडे, पुष्पेंद्र प्रताप सिंह राठौर, संजय नाइक, पप्पू डनसेना, हितेश कुमार, पंकज जायसवाल, अंकित कुमार नामदेव, सरिता साहू, आरती साहू, शिवांगी तिवारी, प्रिया गुप्ता, देवाशीष, हिमांशु सोनकर, रुचि साहू, चंचल साहू, लक्ष्मी, पूजा अहीर, विनोद कुमार बंधे, देवेंद्र कुमार, स्वाति मेहर, अविनाश कुर्रे, प्रमोद कुमार मधुकर, अजय कुमार, गुलशन कुमार, शैलेंद्र, राजेश, अभिषेक कमल, अमन मरावी, अनिल कुमार, एलेक्स एक्का, त्रिवेणी गढ़िया, कविता ध्रुव, विवेक कुमार दीवान, सोनाली पन्ना, राहुल भगत, नानी राम, दुष्यंत चंद्रवंशी, ज्योति सागर, मिथिलेश कुमारी नेताम, कमल सिंह कुंजम, राकेश कुमार तिर्की, राजेंद्र कुमार सिंह, मनजीत ताराम, तूलिका नेताम, विक्रांत, अनंत गुप्ता (SR), अरविंद महिलांगे, भुनेश्वर सिंह मरकाम, किरण मरावी, हरीश कुमार कंवर, जयप्रकाश साहू (COI), ओजस्वी कुमार, दुर्योधन, स्वाति साहू (AJS), किशोर कुमार जायसवाल, ऋषभ कामले (CEO), अनिल सिंह, अंकुश बनर्जी (DEO), प्रशांत वर्मा।
युवा अधिकारियों के प्रति उम्मीदें—हिमांशु जैन का संदेश
मुख्य अतिथि हिमांशु जैन, वरिष्ठ अधिकारी, SECL ने कहा, “जिस कार्य के लिए आपका चयन हुआ है, उसे पूरी निष्ठा से निभाएँ। समाज युवा अधिकारियों से बड़ी उम्मीदें रखता है—कि वे जनता को सर्वोपरि मानकर कार्य करें और बेहतर राष्ट्र-निर्माण में योगदान दें।”
चयनित विद्यार्थियों ने समय-प्रबंधन, टेस्ट-सीरीज़, सही रणनीति और आत्मविश्वास को सफलता का मूल मंत्र बताया। कई अभ्यर्थियों ने कहा कि दिल्ली IAS उनके लिए “संस्थान से अधिक एक परिवार” रहा।
नवाचार और सर्वांगीण विकास पर जोर..
मुख्य निदेशक विद्या चतुर्वेदी ने बताया कि संस्थान विद्यार्थियों के मानसिक-बौद्धिक और रचनात्मक विकास पर भी काम कर रहा है। इसके लिए “वॉल ऑफ़ क्रिएटिविटी” की स्थापना की गई है, जिसमें छात्र हर माह अलग-अलग विषयों पर लेखन और चित्रकला प्रस्तुत करते हैं। जल्द ही प्री एवं मेन्स के लिए विशेष मेंटरशिप प्रोग्राम शुरू किया जाएगा, जिसमें विद्यार्थियों को प्रतिदिन 6 से 8 घंटे संस्थान में अभ्यास कराया जाएगा।
PSC बिना मार्गदर्शन—एक जोखिम..
कार्यकारी निदेशक ई. नवनीत सिंह राठौर ने कहा,
“PSC प्रदेश की सबसे बड़ी और निर्णायक परीक्षा है। बिना सही मार्गदर्शन तैयारी शुरू करना जोखिम लेने जैसा है।”
उन्होंने बताया कि दिल्ली IAS एकेडमी पढ़ाने के साथ-साथ विषयों पर निरंतर शोध और विश्लेषण करती है, जो उत्कृष्ट परिणामों का आधार है।
अंत में संस्थापक ने कहा कि सौरभ चतुर्वेदी ने कहा, “यह उपलब्धि टीमवर्क, सही दिशा और विद्यार्थियों की अथक मेहनत का परिणाम है। हमारा लक्ष्य आने वाले वर्षों में और अधिक युवाओं को शीर्ष श्रेणी में पहुंचाना है, ताकि छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान मजबूत कर सके।”
Author: Deepak Mittal









