गुंडरदेही। 30 जुलाई 2025 को शासकीय शहीद कौशल यादव महाविद्यालय, गुंडरदेही में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत दीक्षारंभ समारोह 2025-26 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसमें नवप्रवेशित विद्यार्थियों का गरिमामय स्वागत किया गया।
मुख्य और विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी से बढ़ा कार्यक्रम का गौरव
समारोह की मुख्य अतिथि रहीं श्रीमती तारणी चंद्राकर (अध्यक्ष, जिला पंचायत बालोद)।
विशिष्ट अतिथियों में शामिल थे:
-
श्री चेमन देशमुख (अध्यक्ष, जिला भाजपा बालोद)
-
श्री प्रमोद जैन (अध्यक्ष, नगर पंचायत गुंडरदेही)
-
श्री अश्वनी यादव (अध्यक्ष, महाविद्यालय प्रबंधन समिति)
प्रेरक संबोधन और नई शिक्षा नीति पर मार्गदर्शन
-
प्राचार्य डॉ. चंदना बोस ने अपने संबोधन में शिक्षा, नैतिक मूल्य और आत्मविकास की भूमिका को रेखांकित किया।
-
श्री चेमन देशमुख ने भारतीय संस्कृति के “16 संस्कारों” के माध्यम से विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण की प्रेरणा दी।
-
प्रमोद जैन ने कठिन परिस्थितियों में भी शिक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही और महाविद्यालय को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
एनईपी की विशेषताएं और VAC कोर्स की जानकारी
-
एनईपी नोडल अधिकारी आर.पी. निषाद और सुश्री शिखा श्रीवास्तव ने NEP 2020, VAC (Value Added Courses) और विषय चयन प्रक्रिया को लेकर विद्यार्थियों को विस्तार से अवगत कराया।
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को महाविद्यालय के वातावरण, मूल्यों और संरचना से परिचित कराना और उन्हें एक प्रेरणादायी शैक्षणिक यात्रा के लिए तैयार करना था।
समारोह के अंत में सभी अतिथियों, स्टाफ और विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया और आयोजन सार्थकता एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
रिपोर्ट: स्वपना माधवानी
