बस्तर।लगातार हो रही बारिश से बस्तर जिले में हालात बेहद गंभीर हो गए हैं। इंद्रावती नदी का जलस्तर अचानक इतना बढ़ गया कि कई गांवों का संपर्क टूट गया और लोग अपने घरों की छतों पर फंसे रह गए। लेकिन संकट की इस घड़ी में भारतीय वायुसेना ने जो किया, वो सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं — एक जीवन रक्षक चमत्कार था।
आसमान से उतरे “गरुड़”, छत से निकाले ज़िंदगी के मुसाफ़िर
मंगलवार को, बाढ़ की चपेट में आए छह ग्रामीणों — जिनमें दो महिलाएं और एक मासूम बच्चा भी शामिल था — को वायुसेना ने बेहद जोखिम भरे हालात में बचाया।
Mi-17 V5 हेलीकॉप्टर ने जगदलपुर एयरफील्ड से उड़ान भरी। चारों ओर तेज़ बारिश, तूफानी हवाएं और ऊंचे पेड़… लैंडिंग असंभव। लेकिन तभी गरुड़ कमांडो रेस्क्यू लाइन के सहारे नीचे उतरे — और एक-एक कर सबको मौत के मुंह से सुरक्षित बाहर निकाल लाए।
रक्षा जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर देबार्थो धर ने बताया:
“यह अभियान बेहद चुनौतीपूर्ण था। लेकिन हमारे जवानों का साहस, प्रशिक्षण और समर्पण ही उनकी सबसे बड़ी ताकत है। हम गर्व करते हैं कि हम हर नागरिक की सुरक्षा में तत्पर हैं।”
ऑपरेशन टाइमलाइन:
-
सूचना मिली: जिला कलेक्टर द्वारा
-
तुरंत उड़ान: जगदलपुर से Mi-17 V5
-
30 मिनट तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन
-
सभी 6 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला गया
बस्तरवासियों के दिलों में बसी वायुसेना
इस अभियान ने साबित कर दिया कि भारतीय सेना सिर्फ सीमाओं की रक्षा नहीं करती, बल्कि जरूरत पड़ने पर देश के हर कोने में जान की बाज़ी लगाकर नागरिकों की ज़िंदगी बचाती है।
Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146745
Total views : 8161893