आरंग। मंदिरहसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कुकरा में शनिवार सुबह एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में हत्या हो गई, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान सुरेश धीवर (45 वर्ष) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात सुरेश कुछ लोगों के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसके बाद शनिवार सुबह उसकी लहूलुहान हालत में लाश मिली, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। सुरेश के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जो किसी भारी वस्तु से वार किए जाने की ओर इशारा करते हैं।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए आरंग भेजा गया है।
फिलहाल पुलिस ने गांव के एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद से लापता है।
पुलिस मामले को हत्या मानकर साजिश और आपसी रंजिश के एंगल से जांच कर रही है। गांव में फिलहाल तनाव का माहौल है, और पुलिस पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल कर रही है।

Author: Deepak Mittal
