होटल के कमरे में मिली युवक की लाश! सुसाइड नोट से खुला राज — गोली मारकर दी जान, पूरे शहर में सनसनी
राजनांदगांव के निजी होटल में 29 वर्षीय शुभम देवांगन ने की आत्महत्या, कमरे से बरामद हुए गोलियों के खाली पत्ते और सुसाइड नोट — पुलिस ने शुरू की जांच।
राजनांदगांव। शहर के रेवाड़ीह चौक स्थित एक निजी होटल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक युवक ने होटल के कमरे में खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान शुभम देवांगन (उम्र 29 वर्ष), निवासी अंबागढ़ चौकी के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुभम होटल के कमरा नंबर 306 में ठहरा हुआ था। बताया गया है कि वह एक दिन पहले होटल आया था। जब दूसरे दिन सुबह तक उसने कमरे का दरवाजा नहीं खोला, तो होटल कर्मचारियों को कुछ अनहोनी की आशंका हुई और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोलकर देखा तो अंदर शुभम मृत अवस्था में पड़ा था। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा ने बताया कि कमरे से गोलियों के खाली पत्ते और एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है। प्रारंभिक जांच में यह साफ हुआ है कि युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है।
पुलिस ने कमरे को सील कर दिया है और सुसाइड नोट की सामग्री की जांच की जा रही है, जिससे आत्महत्या के पीछे की वजह का पता लगाया जा सके।
मामले की विस्तृत जांच जारी है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8129507
Total views : 8135047