दमोह: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक कुएं से महिला और तीन माह के मासूम का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह हादसा है या आत्महत्या, इसको लेकर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार, तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-एक में नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने कुएं में दो शव तैरते हुए देखे, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला और मासूम के शव कुएं से बाहर निकलवाकर पंचनामा कार्रवाई की और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक महिला की पहचान झरौली गांव निवासी 35 वर्षीय जयंती केवट पति दुर्गा केवट और उसके तीन माह के बेटे देवांश के रूप में हुई है। मृतका की रिश्तेदार सिया रानी ने पुलिस को बताया कि जयंती अपने भाई की तेरहवीं में शामिल होने तेंदूखेड़ा आई थी। वह रात करीब 2 बजे घर से अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। सुबह करीब 6 बजे कुएं में शव मिलने की सूचना लोगों ने दी।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी अर्चना अहीर, थाना प्रभारी रावेन्द्र बागरी, पुलिस बल और नगर परिषद का अमला मौके पर पहुंचा और शवों को बाहर निकलवाया।
बताया जा रहा है कि मृतका का पति मजदूरी करता है। जानकारी के अनुसार, महिला पिछले करीब पांच वर्षों से बीमार थी और उसके दो बच्चों की पहले भी मौत हो चुकी है। फिलहाल पुलिस इसे संदिग्ध मामला मानते हुए हादसा, आत्महत्या या अन्य कारणों के सभी पहलुओं से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146600
Total views : 8161654