स्टाफ नर्स की लाश नदी में मिली, मानसिक तनाव में आत्महत्या की आशंका

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

जगदलपुर: शहर की इंद्रावती नदी से दो दिन पूर्व मिले अज्ञात महिला के शव की पहचान हो गई है। मृतका की पहचान पथरागुड़ा निवासी संगीता कश्यप (32 वर्ष) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार संगीता कश्यप ने नर्सिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद कुछ वर्षों तक मेडिकल कॉलेज डिमरापाल (मेकाज) में स्टाफ नर्स के रूप में कार्य किया था। बाद में उन्होंने नौकरी छोड़ दी थी। परिजनों ने बताया कि संगीता पिछले कुछ समय से मानसिक तनाव में थीं।

जानकारी के मुताबिक 11 जनवरी की दोपहर वह घर से पैदल बाहर जाने की बात कहकर निकली थीं, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटीं। इसके बाद परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। इसी दौरान पुलिस इंद्रावती नदी में एक लापता युवक की तलाश कर रही थी, तभी नदी से एक महिला का शव बरामद किया गया।

जब परिजन कोतवाली थाना पहुंचे तो उन्हें महिला का शव मिलने की जानकारी दी गई। इसके बाद परिजनों ने शव की पहचान संगीता कश्यप के रूप में की। परिजनों ने बताया कि संगीता चार बहनों और एक भाई में से एक थीं। उनके पिता का पहले ही निधन हो चुका है। परिवार की एक अन्य सदस्य नानगुर में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत हैं।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment