बेटी ने मोबाइल से निकाले पैसे, मां की फटकार से आहत छात्रा ने की आत्महत्या, घर में पसरा मातम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

सूरजपुर: जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां परिजनों की डांट से आहत एक स्कूली छात्रा ने आत्महत्या कर ली। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। मृतिका स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा थी, जो मंगलवार को परीक्षा देकर घर लौटी थी।

जानकारी के अनुसार, छात्रा ने घर आने के बाद अपनी मां के मोबाइल से ऑनलाइन पैसे का लेन-देन किया था। इस बात की जानकारी होने पर मां ने उससे सवाल-जवाब किए और फटकार लगाते हुए समझाइश दी। मां की डांट से आहत होकर छात्रा गुस्से में अपने कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर लिया। कुछ समय बाद उसने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

परिजनों को जब काफी देर तक कमरे से कोई आवाज नहीं आई, तो उन्होंने दरवाजा खोलने की कोशिश की। अंदर का दृश्य देखकर परिजनों के होश उड़ गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सूरजपुर एसडीओपी अभिषेक पैकरा ने बताया कि छात्रा मोबाइल से पैसे ट्रांसफर करने को लेकर परिजनों की फटकार से नाराज थी। प्रारंभिक जांच में यही सामने आया है कि इसी बात से आहत होकर उसने आत्महत्या की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है, वहीं इलाके में भी शोक का माहौल है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment