बलरामपुर के लुत्ती जलाशय का बड़ा हिस्सा ढहा, एक ही परिवार के 6 सदस्य बह गए – रेस्क्यू टीम और ग्रामीणों की तलाश जारी
बलरामपुर। जिले के लुत्ती जलाशय का बड़ा हिस्सा मंगलवार देर रात टूट गया। हादसे में नीचे बसे दो घर पूरी तरह इसकी चपेट में आ गए। इसमें एक ही परिवार के छह लोगों सहित कुल सात लोग बह गए। अब तक तीन शव बरामद किए गए हैं, जिनमें सास और दो बहू शामिल हैं।
तीन बच्चे और एक ग्रामीण अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। घटना से पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है। देर रात ही बलरामपुर कलेक्टर राजेंद्र कटारा और पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर प्रशासनिक टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। सुबह से ही बचाव और तलाश का काम जारी है।
गौरतलब है कि बलरामपुर के ग्राम पंचायत विश्रामनगर के धनेशपुर गांव में वर्ष 1980-81 में इस जलाशय का निर्माण कराया गया था। लगभग 10-12 साल पहले इसमें सीपेज हुआ था और तब मरम्मत भी की गई थी। बावजूद इसके, इस बार बांध का हिस्सा ढह गया और बड़ा हादसा हो गया।
Author: Deepak Mittal









