आरोपी को जेल नहीं मिली बेल
चाकू से जानलेवा हमला करने वाला आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
. आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त लोहे का चाकू जब्त
आरोपी कार्तिक नेताम उर्फ कौआ पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज
दल्लीराजहरा,घटना दिनांक 04 जुलाई 2025 को प्रार्थी सचिन राजपूत अपने मित्र मनीष पिल्लई के साथ वार्ड क्रमांक 2 में अपने रिश्तेदार प्रमोद उइके से मिलने जा रहे थे। इस दौरान रास्ते में आरोपी कार्तिक नेताम उर्फ कौआ ने रास्ता रोककर दोनों से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने आपा खोते हुए प्रार्थी सचिन पर चाकू से जानलेवा हमला किया।
गर्दन झुकाने से सचिन की जान बच गई, लेकिन उसके ओठ व कोहनी पर गंभीर चोट आई। बीच-बचाव करने पर मनीष को भी पेट में चाकू मारकर घायल कर दिया गया।
घटना की सूचना पर तत्काल मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी। पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक डॉ. चित्रा वर्मा व थाना प्रभारी निरीक्षक रवि शंकर पांडेय के नेतृत्व में टीम गठित कर चंद घंटों में ही आरोपी कार्तिक नेताम उर्फ कौआ (उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्रमांक 5, 256 चौक, राजहरा) को गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उसके कब्जे से लोहे का चाकू बरामद किया गया।
कार्तिक उर्फ कौआ एक आदतन अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी थाना राजहरा में कई गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तारी में विशेष भूमिका निभाने वाले अधिकारी:
निरीक्षक रवि शंकर पांडेय, सहायक उप निरीक्षक कांता धीरेंद्र, आरक्षक छन्नू बंजारे, योगेन्द्र सिन्हा, खिलावन सिन्हा, झाम सिंह कोमरे, दीपक यादव एवं सुरेंद्र देशमुख,,.
