दल्ली राजहरा को मिली केंद्रीय विद्यालय की सौगात: हरिभूमि की खबर का बड़ा असर, आंदोलन रंग लाया
बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 में अस्थायी रूप से 15 अगस्त से शुरू होगा संचालन, कलेक्टर ने दिए युद्धस्तर पर तैयारी के निर्देश
दीपक मित्तल
दल्लीराजहरा: वर्षों की मांग, आंदोलन और जनजागरण का आखिरकार असर हुआ — दल्ली राजहरा सहित पूरे बालोद जिले को केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) की बहुप्रतीक्षित सौगात मिलने जा रही है। हरिभूमि की खबर और जनआंदोलन की गूंज से प्रशासन हरकत में आया है।
कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा ने अधिकारियों की विशेष बैठक लेकर 15 अगस्त तक सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। केन्द्रीय विद्यालय का संचालन फिलहाल बीएसपी स्कूल क्रमांक 06 के भवन में अस्थाई रूप से किया जाएगा।
कलेक्टर मिश्रा ने निर्देश दिए हैं कि भवन की मरम्मत, रंग-रोगन, साज-सज्जा एवं सुरक्षा सहित सभी आवश्यक कार्य विद्यालय की गरिमा के अनुरूप युद्धस्तर पर पूरे किए जाएं। बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारियों में अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक, एसडीएम डौंडी सुरेश साहू, भिलाई स्टील प्लांट के सीजीएम श्री खैरवार, जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, लोक निर्माण विभाग के अभियंता व अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रोजगार के अवसर, और आर्थिक गतिविधियों में तेजी की उम्मीद जग चुकी है।
यह केवल एक स्कूल नहीं, बल्कि शिक्षा और विकास की नई शुरुआत है दल्ली राजहरा के लिए,,
