खेत में मौत का करंट! सिंचाई करते वक्त चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

खेत में मौत का करंट! सिंचाई करते वक्त चाचा-भतीजे की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र में बिजली के करंट से हुई दोहरी मौत, पानी के लिए चलाए गए मोटर पंप ने ली दो मासूम जिंदगियां

रायगढ़। जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक हृदयविदारक हादसे की खबर सामने आई है। यहां खेत में आलू की फसल की सिंचाई करने गए चाचा-भतीजे की करंट लगने से मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम मुड़पारा निवासी निर्मल नागवंशी (25) अपने भतीजे शिवा नागवंशी (12) के साथ सोमवार को खेत में आलू की फसल को पानी देने गया था। खेत में पानी भरने के लिए उन्होंने मोटर पंप चलाने के लिए बिजली का कनेक्शन किया था। इसी दौरान बिजली का बोर्ड गलती से जमीन पर गिर गया।

निर्मल उसे उठाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा, वह अचानक करंट की चपेट में आ गया। चाचा को तड़पता देख भतीजा शिवा उसे बचाने दौड़ा, लेकिन वह भी बिजली के करंट की चपेट में आ गया। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

काफी देर तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने खेत की ओर रुख किया, जहां दोनों के शव पड़े मिले। घटना की सूचना तुरंत लैलूंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेजा।

प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ कि दोनों की मौत करंट लगने से हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। इस दर्दनाक घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment