नारायणपुर: जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र से सटे गढ़ बेंगाल गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां ग्राहक सेवा केंद्र (CSC) संचालक ने पहले धारदार हथियार से अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी, इसके बाद खुद फंदे से लटककर आत्महत्या करने की कोशिश की। घटना में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पति की हालत गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
मृतका की पहचान सुमित्रा मंडावी के रूप में हुई है, जबकि आरोपी पति तिलक राम मंडावी बताया जा रहा है। दोनों पति-पत्नी मिलकर गांव में ग्राहक सेवा केंद्र का संचालन करते थे। सुमित्रा के नाम पर CSC की आईडी बनी हुई थी।
सुसाइड नोट में बैंक कर्मियों पर आरोप
घटना के बाद कमरे से एक पत्र (सुसाइड नोट) भी बरामद किया गया है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के कर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया गया है। पत्र में लिखा है कि बैंक कर्मियों द्वारा गलत तरीके से ग्राहकों के खाते से पैसे निकाले गए और इसका दोष CSC संचालकों पर मढ़ा जा रहा था। मामला पैसों के लेन-देन से जुड़ा बताया जा रहा है।
ऐसे सामने आई घटना
जानकारी के अनुसार 13 जनवरी को दोपहर के समय तिलक और सुमित्रा घर में ही थे। इसी दौरान सुमित्रा खून से लथपथ हालत में कमरे से बाहर निकली, जिस पर परिजनों की नजर पड़ी। जब परिजन अंदर कमरे में पहुंचे तो तिलक फंदे से लटका हुआ छटपटाता मिला। परिजनों ने तत्काल उसे नीचे उतारा और दोनों को नारायणपुर जिला अस्पताल पहुंचाया।
डॉक्टर का बयान
जिला अस्पताल के डॉक्टर हिमांशु सिन्हा ने बताया कि महिला के गले की नस कट चुकी थी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं पति बेसुध अवस्था में था। प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को बेहतर उपचार के लिए रायपुर एम्स रेफर किया गया, जहां आरोपी पति का इलाज जारी है।
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सुसाइड नोट समेत सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। पुलिस बैंक लेन-देन, मानसिक तनाव और घटना के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8146246
Total views : 8161095