छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकदी जब्त की है। दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र में मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर की दो गाड़ियों को रोककर जांच की।
जांच के दौरान दोनों वाहनों से 6 करोड़ 40 लाख रुपए नकद बरामद किए गए। इतनी बड़ी राशि के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए।
पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। बरामद धनराशि की जानकारी आयकर विभाग को भी भेज दी गई है।

Author: Deepak Mittal
