Crime News: महासमुन्दपुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 30 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

Crime News: महासमुन्दपुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 30 किलो गांजे के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

आगामी नगरीय निकाय एवं पंचायत चुनाव के मद्देनजर समस्त थाना /चौकी प्रभारियो को अवैध नशीले पदार्थो की परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था जिस पर थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 24/11/2024 को मुखबीर से सूचना मिला कि दो व्यक्ति एक सफेद कलर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक UP 92 AL 6791 में अवैध मादक पदार्थ गंजा रख कर उड़ीसा से छत्तीसगढ़ की ओर आ रहा है कि सूचना पर ग्राम रेहतीखोल पहुंच कर नाकाबंदी कर मुखबिर के बतायानुसार सफेद कलर स्विफ्ट डिजायर कार क्रमांक UP 92 AL 6791 को रोकने का संकेत दिया गया

जिसमें दो व्यक्ति सवार थे जो पुलिस टीम को देखकर अपने वाहन को तेज गति से भागने लगा जिसे हम रहा स्टाफ के दौड़ा कर पकड़ा गया भागने का कारण पूछने पर गाड़ी में गंजा होना बताएं तलाशी लेने पर वहां के पीछे डिग्गी में 5-5 किलो का खाकी रंग के टेप से टैपिंग किया हुआ कूल 30 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गंज मिला तथा नाम पता पूछने पर अपना नाम 1 नीरज कुमार मिश्रा पिता प्रदीप कुमार मिश्रा उम्र 34 साल साकेत मकान नंबर 77 1 खकसीस थाना रेढर जिला जालौन उत्तर प्रदेश 2 अंशुल कुमार अहिरवार पिता रवि कुमार उम्र 21 साल निवासी रहसिया थाना सिटी औराई जिला जालौन उत्तर प्रदेश का होना बताए तथा युक्त गांजा को बोलांगीर ओरिसा से जालौन उत्तर प्रदेश , खपाने ले जाना बनाए है उक्त मनोत्तेजक मादक पदार्थ रखने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज हो तो प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया जो कोई दस्तावेज नही होना स्वीकार करने पर उक्त गंजा को जप्त कर अभियुक्त को अभिरक्षा में लेकर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में लिया गया है ।

नाम आरोपी – 1 नीरज कुमार मिश्रा पिता प्रदीप कुमार मिश्रा उम्र 34 साल साकेत मकान नंबर 77 1 खकसीस थाना रेढर जिला जालौन उत्तर प्रदेश 2 अंशुल कुमार अहिरवार पिता रवि कुमार उम्र 21 साल निवासी रहसिया थाना सिटी औराई जिला जालौन उत्तर प्रदेश

जप्त सम्पत्ति 1) 30 किलोग्राम नमी युक्त मानो उत्तेजक अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती 450000 रुपए
2) 02 नग मोबाइल कीमती 20000 रुपए
4) मारुति डिजायर कार क्रमांक UP 92 AL 6791 रकम 300000 रुपए
जुमला राशि 770000 रुपए


Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment