जे के मिश्र
जिला ब्यूरो चीफ
नवभारत टाइम्स 24*7in बिलासपुर
छत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। विभाग से जुड़े कुछ ठेकेदारों ने सीधे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को पत्र लिखकर उन पर तीन फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया है। इस पत्र में यह भी कहा गया है कि ऐसी मांगों से सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और निष्पक्षता प्रभावित हो रही है।
ठेकेदारों द्वारा भेजे गए पत्र में यह भी उल्लेख है कि भूपेंद्र सवन्नी जब पहले छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष थे, उस दौरान 132 करोड़ रुपये की वित्तीय अनियमितताओं का मामला उजागर हुआ था। आरोप है कि उस मामले में भी अभी तक निष्पक्ष जांच नहीं हो पाई और अब क्रेडा में भी वही हालात बनते जा रहे हैं।

पत्र में मांग की गई है कि सरकार इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए और सरकारी कामों में अनावश्यक हस्तक्षेप एवं कथित कमीशनखोरी जैसी प्रवृत्तियों पर तत्काल रोक लगाए।
फिलहाल, मुख्यमंत्री कार्यालय या क्रेडा की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन आरोपों ने विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

Author: Deepak Mittal
