जिला न्यायालय परिसर में ‘पालना घर’ का शुभारंभ
कामकाजी महिलाओं को बच्चों की देखभाल में मिलेगी बड़ी सहूलियत
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- कामकाजी महिलाओं को कार्य के दौरान बच्चों की देखभाल में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला न्यायालय परिसर में पालना घर (किलकारी कक्ष) की शुरुआत की गई।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों ने आज विधिवत इसका उद्घाटन किया। बाल विकास परियोजना अधिकारी राजेन्द्र गेंदले ने बताया कि पालना घर का संचालन आदर्श रूप में 25 बच्चों के लिए किया जाएगा। यह प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक संचालित रहेगा, जिसमें कामकाजी महिलाओं के 6 वर्ष तक के बच्चों को रखा जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक पालना घर समीप के आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़ा रहेगा तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को क्रेश की मॉनिटरिंग एवं मेंटर के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। बच्चों को दिन में तीन बार पौष्टिक आहार उपलब्ध कराया जाएगा और स्वास्थ्य जांच की नियमित व्यवस्था भी रहेगी।
उद्घाटन अवसर पर सेक्टर पर्यवेक्षक उमा तिवारी, पूजा देवांगन सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author: Deepak Mittal
