बचेली से संवाददाता किरण भदौरिया
नवभारत टाइम्स
बचेली: नगर परिषद पार्षद बिना साहू ने पार्टी द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस से आहत होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने पार्टी पर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें बिना किसी ठोस कारण के टारगेट किया गया है।
बिना साहू ने अपने इस्तीफे में लिखा, “आज दिनांक 7325 को मुझे कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, जो कि अत्यंत दुखद है। मैं पार्टी के प्रति समर्पित रही हूं और हर कार्य में आगे बढ़कर भाग लिया है।
पार्षद चुनाव में जीत दर्ज करने के बावजूद सिर्फ मुझे ही नोटिस जारी किया जाना मेरे लिए आघातपूर्ण है। पार्टी द्वारा एकमात्र मुझे दोषी ठहराना मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला निर्णय है। अतः मैं अपने पद से मुक्त होने की मांग करती हूं और मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए।”

इस घटनाक्रम के बाद राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस इस्तीफे पर क्या रुख अपनाती है।
