
नव भारत टाइम्स 24 x 7 के ब्यूरो चीफ जे.के. मिश्रा की रिपोर्ट:
बिलासपुर : छत्तीसगढ़ में एक 66 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बुजुर्ग को सांस लेने में कठिनाई के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग उनके परिवार के सदस्यों की जांच करवा रहा है और यह भी पता लगाने का प्रयास कर रहा है कि पिछले कुछ दिनों में वे कहां-कहां गए थे।
कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद बुजुर्ग की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनकी ट्रेवल हिस्ट्री का पता लगाने के साथ-साथ उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार, बुजुर्ग को शुगर की समस्या है और कुछ दिनों पहले उन्हें पैरालिसिस का अटैक भी आया था। यह मामला बिलासपुर में करीब एक साल बाद कोरोना का मामला सामने आया है।
बिलासपुर में डायरिया का प्रकोप, ग्रामीण क्षेत्र संवेदनशील
इधर, बिलासपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में डायरिया का प्रकोप भी बढ़ता जा रहा है। बीते बुधवार को बिल्हा ब्लॉक के नेवसा गांव की 19 वर्षीय युवती और मदनपुर गांव के 45 वर्षीय युवक की डायरिया से मौत हो गई। उल्टी और दस्त की वजह से दोनों की हालत खराब हो गई थी। रतनपुर में पिछले एक सप्ताह से डायरिया के मरीज मिल रहे हैं, खासकर महामाया पारा और करैहा पारा जैसे इलाकों में डायरिया का प्रकोप फैला हुआ है। स्वास्थ्य विभाग इन इलाकों में जागरूकता और उपचार के प्रयास कर रहा है।

Author: Deepak Mittal
