
लोगों को यातायात नियमों का पालन करने दी जा रही समझाइस
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली
मुंगेली- मुंगेली शहर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने कि दिशा मे लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम मे आज शहर मे नाबालिक बच्चों के बाइक चलाने पर अंकुश लगाते हुए।
पड़ाव चौक मे यातायात प्रभारी के द्वारा आवश्यक समझाइस दिया गया कि 18 साल से पहले और बिना ड्राइविंग लायसेंस के वाहन ना चलावे और जो नाबालिक बाइक स्कूटी चलाते पाये गये उसी समय उनके परिजनों को फ़ोन कर आवश्यक समझाइस एवं पहली चेतावनी दिया गया ।

अगली बार पकडे जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गये हैँ ।परिजनों से अपील कि गई कि अपने बच्चों को बाइक या स्कूटी चलाने को ना देवें।
लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के चलते सावधानी आवश्यक है। यातायात पुलिस इस दिशा में लगातार सराहनीय कार्य करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रही है।

अपील
सावधानी से वाहन चलाये यातायात नियमों का पालन करें।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8120393
Total views : 8120677