करणीसेना प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने भी दिया धरना प्रदर्शन को समर्थन
बिजली पीड़ित उपभोक्ताओं ने संघर्ष समिति के नेतृत्व में किया प्रदर्शन
रतलाम से इमरान खान की रिपोर्ट
रतलाम जिले के जावरा नगर में बिजली कंपनी द्वारा लगाए गए स्मार्ट मीटर से उपभोक्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर है। कुछ प्रभावित उपभोक्ताओं ने बिजली पीड़ित उपभोक्ता संघर्ष समिति बनाकर इन स्मार्ट मीटर के खिलाफ किया हल्ला बोल प्रदर्शन।
स्मार्ट मीटर हटाओ अभियान के नाम से मुहिम शुरू कर दी और उपभोक्ताओं के साथ मिलकर नेतृत्वकर्ताओं ने 6 अगस्त 2025 की सुबह 11 बजे से बिजली कंपनी के स्थानीय कार्यालय का घेराव शुरू कर दिया। परिसर में जाजम बिछाकर धरना शुरू कर दिया है। कई उपभोक्ता इस धरने में पहुंचे और कंपनी के खिलाफ नारेबाजी भी शुरू कर दी है।

करणीसेना परिवार प्रमुख जीवन सिंह शेरपुर ने भी इस धरना प्रदर्शन को समर्थन दिया है और उनसे जुड़े कार्यकर्ता भी धरना स्थल पहुंचे है। जीवन सिंह और उपभोक्ता समिति सदस्यों एडवोकेट उबेद अंसारी, निलेश मेहता, असलम मेव, अली जमान सहित अन्य का कहना है कि बिजली कंपनी ने उपभोक्ताओं की सहमति के बिना ही स्मार्ट मीटर लगा दिए। इन्हें टेस्ट करने के लिए पेरेलल पुराने मीटर लगाने का वादा किया था वह भी नहीं निभाया है। उपभोक्ताओं को ज्यादा खपत बताकर भारी-भरकम बिल दिए जा रहे है। एक दिन चुकने पर बिजली काटी जा रही है। यह कंपनी की मनमानी है और इसी के खिलाफ यह आंदोलन शुरू किया है।


Author: Deepak Mittal
