दमोह( बालाघाट), शासन के निर्देशानुसार क्षेत्र की सभी शासकीय/अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं मे भारतीय संविधान की 75 वी वर्षगांठ हिरक जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर संविधान के जनक डां भीमराव आंबेडकर जी को याद किया गया। उसी के अन्तर्गत प्राथमिक शाला दमोह मे पूर्व सरपंच श्री विष्णु मरकाम के मुख्य आतिथ्य मे संस्था प्रमुख हेमेन्द्र नेवारे द्वारा अपने स्टाफ स्मिता उके, विमल मरकाम, नन्हे-मुन्ने छात्र छात्राओं एवं शाला प्रबंधन समिति के द्वारा हर्षोंउल्लास संविधान दिवस मनाकर देशभक्ति व राष्ट्र भावना जाग्रत की गई!
न्यू प्रेरणा शिक्षा मिशन दमोह की प्राचार्या रत्ना मजूमदारजी ने अपने समस्त स्टाप, छात्र छात्राओं सहित समीपस्थ डां भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा मे पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान निर्माताओं के महान कार्यो से सभी को प्रेरणा लेकर संविधान के द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार एवं दायित्वो को राष्ट्र के विकास मे अमल करने का आव्हान किया।
समीपस्थ प्राथमिक शाला सरईटोला के प्रभारी प्रधान पाठक रुपेश खरोले जी के द्वारा प्रभात फेरी निकाल कर रांगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया! एकीकृत शास. हाई स्कूल गिडोरी की प्राचार्या सुनिता मण्डल द्वारा सैल्फी पाइन्ट स्थापित किया गया था जो आकर्षण का केन्द्र रहा, जिसके माध्यम से देशवासियों को संविधान दिवस की मंगलकामनाए दी गई!
शा. कन्या हाई स्कूल दमोह मे हेमेन्द्र नेवारे तह. अध्यक्ष म. प्र. शिक्षक संघ बिरसा के मुख्य आतिथ्य व श्रीमती जसिन्ता खलको की अध्यक्षता मे संविधान की शपथ, नुक्कड़ नाटक, गीत, भाषण ,चित्रकला की आकर्षित प्रस्तुति छात्राओं द्वारा की गई! प्रभारी शिक्षक श्री एस. आर. उके ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि, डां आम्बेडकरजी ने विषम परिस्थितियों का सामना कर शिक्षा के बल पर सब कुछ हासिल किया
उनकी नियमित 18 घण्टे की पढ़ाई, 32 डिग्रियाँ हासिल कर सिम्बाल आफ नालेज (ज्ञान का प्रतीक) बनकर हमारे देश के संविधान निर्माण की जवाबदारी को पूरा किया , उसी तरह हमारी सभी छात्राएं( बेटियो को) उच्च शिक्षा व देश का भावी नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया! शा. उ. मा. शा. दमोह के प्राचार्य के.एस. छेदाम के निर्देशन पर श्री एन. के. जैनजी सहित समस्त स्टाप द्वारा विभिन्न प्रेरणा मयी कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया।