चाचा को ‘मरा’ दिखाकर ज़मीन हथियाने की साजिश! फर्जी डेथ सर्टिफिकेट से दो सगे भाई पहुँचे सलाखों के पीछे

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

कोरबा (छत्तीसगढ़)।रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक चौंकाने वाली घटना में सक्ती पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने अपने ही चाचा की मौत का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाकर उनकी ज़मीन हथियाने की कोशिश की।

वार्ड क्रमांक 05, सक्ती के निवासी 62 वर्षीय द्वारिका उर्फ कुंदन देवांगन और 50 वर्षीय सीताराम देवांगन को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

कैसे रची गई साजिश?
जांच में सामने आया कि देवान देवांगन का निधन वर्ष 2000 में हो गया था और उनकी कोई संतान नहीं थी। यह जानकर दोनों भाइयों ने एक फर्जी डेथ सर्टिफिकेट बनवाया और नजूल शीट नंबर 16 के प्लॉट नंबर 26 (रकबा 2422 वर्गफुट) पर नामांतरण के लिए एसडीएम कार्यालय में आवेदन दे डाला।

सच कैसे आया सामने?
2021 में देवान की भतीजी कचरा बाई देवांगन (63) और उनके बेटे राकेश को इस धोखाधड़ी की भनक लगी। उन्होंने नामांतरण पर आपत्ति दर्ज कराई और मामला सीजेएम कोर्ट में ले जाया गया। कोर्ट के निर्देश पर सक्ती पुलिस ने IPC की धाराओं 420, 467, 468, 471, 34, 201, और 120(B) के तहत केस दर्ज किया।

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि आरोपी भाइयों ने फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र की मूल प्रति को लगभग 4 माह पहले फाड़कर जला दिया था, ताकि कोई सबूत न बचे।

क्या कहते हैं पुलिस अधिकारी?
पुलिस के अनुसार, “पूरा षड्यंत्र सुनियोजित तरीके से रचा गया था, लेकिन कचरा बाई की सतर्कता और अदालत की प्रक्रिया के चलते धोखेबाजों को गिरफ्तार किया जा सका।”

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment