रायपुर। कांग्रेस ने विधानसभा घेराव की तैयारियों को तेज़ कर दिया है। इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ज़िला स्तर पर विभिन्न नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी हैं। इसी कड़ी में रायपुर जिले की जिम्मेदारी उपाध्यक्ष प्रतिमा चंद्राकर को दी गई है, जबकि बिलासपुर जिले की जिम्मेदारी प्रदेश महामंत्री सुबोध हरितवाल को सौंपी गई है।

इसके साथ ही सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे तत्काल बैठक कर तैयारियों का जायजा लें और सुनिश्चित करें कि उनके जिले से अधिकतम कार्यकर्ता घेराव में शामिल हों।

बता दें कि प्रदेश में विधानसभा घेराव के लिए कांग्रेस पार्टी की रणनीति बनाने के लिए रायपुर के राजीव भवन में आज शाम 4 बजे बैठक होगी। इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, पार्षद और अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कांग्रेस ने 24 जुलाई को प्रदेश में विधानसभा का घेराव करने का निर्णय लिया है।

Author: Deepak Mittal









Total Users : 8146822
Total views : 8162030