बिलासपुर। जिले के राजकिशोर नगर के सरकंडा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब कांग्रेस नेता अजय के भतीजे, बिल्डर चित्रसेन सिंह के बेटे संस्कार सिंह (20) ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार, संस्कार सिंह भोपाल में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। उसने घर के कमरे में लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। प्रारंभिक रिपोर्ट में डिप्रेशन के कारण आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और मृतक के परिवार तथा पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी। फिलहाल आत्महत्या की सही वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आगे की कार्रवाई जारी है।
इस घटना ने इलाके में शोक और सनसनी फैला दी है, और समाज में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Author: Deepak Mittal
