अपराध की पटकथा लिख रही है कांग्रेस : गृहमंत्री विजय शर्मा
डकैती के प्रयास में NSUI शहर अध्यक्ष समेत पांच गिरफ्तार, पिस्टल और कारतूस बरामद
जांजगीर-चांपा। जिले में डकैती की साजिश रच रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनमें एनएसयूआई के शहर अध्यक्ष जितेंद्र दिनकर का नाम भी शामिल है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस और दो लोहे के सब्बल बरामद किए गए हैं। इस घटना ने जिले की सियासत को गर्मा दिया है।
मामले पर उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने तीखा बयान देते हुए कहा कि “कांग्रेस अब अपराध की पटकथा लिख रही है।” उन्होंने कहा कि “जांजगीर ही नहीं, राज्य के कई इलाकों में जहां भी अपराध हुए हैं, वहां कांग्रेस नेताओं की संलिप्तता सामने आई है।”
विजय शर्मा ने आरोप लगाया कि “एक विधायक का रेत माफिया से वसूली का ऑडियो वायरल हुआ, एक विधायक बलौदाबाजार आगजनी कांड में सहभागी रहा, जबकि एक अन्य विधायक शराब घोटाले में जेल में बंद है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस अब अपराध का पर्याय बन चुकी है।”
जानकारी के अनुसार, घटना 5 अक्टूबर की रात करीब 2 बजे की है। पेंड्री रोड स्थित श्याम सुपर मार्केट निवासी राहुल अग्रवाल ने बताया कि रात में दुकान के शटर तोड़ने की आवाज सुनाई दी। जब वे अपने पिता के साथ बाहर निकले, तो तीन नकाबपोश युवक शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। शोर मचाने पर आरोपी भागने लगे।
सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तीनों युवकों को पकड़ लिया, जबकि दो अन्य को बाद में हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उनके पास से पिस्टल, कारतूस, सब्बल और एक बाइक जब्त की गई।
पुलिस फिलहाल आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे किसके इशारे पर वारदात की योजना बना रहे थे और क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक साजिश थी।

Author: Deepak Mittal
