कांग्रेस जांच समिति का सेन्ट्रल जेल दौरा, सतनाम सेना और पुलिस पर जबरन हस्ताक्षर कराने का आरोप

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

 

 

(जे के मिश्र ) बिलासपुर। बलौदा बाजार कांड की जांच के सिलसिले में कांग्रेस की जांच समिति शुक्रवार को बिलासपुर सेन्ट्रल जेल पहुंची। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने सतनाम सेना और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि पुलिस निर्दोष लोगों पर दबाव डालकर उनसे कोरे कागजों पर जबरन हस्ताक्षर करवा रही है

बलौदा बाजार में हुए आगजनी कांड के बाद पुलिस ने बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से कुछ निर्दोष बताए जा रहे हैं। कांग्रेस ने इन मामलों की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। इसी कड़ी में शुक्रवार को कांग्रेस की जांच समिति ने जेल में बंद सतनामी समाज के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान पूर्व मंत्री शिवकुमार डहरिया ने कहा कि पुलिस निर्दोष लोगों को डराने-धमकाने के लिए दबाव बना रही है और कोरे कागजों पर हस्ताक्षर ले रही है।

पूर्व मंत्री धनेंद्र साहू ने सतनाम सेना पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना में सेना के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे, लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है क्योंकि कुछ लोग भाजपा से जुड़े हुए हैं। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment