जिले में किसानों को समय पर उपलब्ध कराया जा रहा खाद-बीज
कलेक्टर ने दिए गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश
निर्मल अग्रवाल ब्यूरो प्रमुख मुंगेली 8959931111
मुंगेली- जिले में खरीफ फसल की तैयारी के बीच किसानों को खाद और बीज की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन सक्रिय है। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले की सभी 66 सहकारी समितियों के माध्यम से अब तक 9117.66 मीट्रिक टन खाद और 8481 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है, जिससे हजारों किसानों को राहत मिली है। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा है कि किसानों को खाद-बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने विशेष रूप से खाद और बीज की गुणवत्ता पर ध्यान देने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसानों को अच्छी उपज मिल सके। किसानों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है। कलेक्टर ने किसानों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की समस्या या शिकायत होने पर तत्काल जारी हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें।
जिला सहकारी बैंक के नोडल अधिकारी ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशों के अनुरूप सभी सहकारी समितियों में खाद-बीज का पर्याप्त भंडारण किया जा रहा है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिले में लक्ष्य के विरुद्ध अब तक 5741.26 मीट्रिक टन यूरिया, 5418.85 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट, 1323 मीट्रिक टन डीएपी, 1947.90 मीट्रिक टन, एनपीके और 1092.75 मीट्रिक टन पोटाश का भंडारण किया गया है। इनमें से 4160.11 मीट्रिक टन यूरिया, 2568.80 मीट्रिक टन सुपर फास्फेट, 960.15 मीट्रिक टन डीएपी, 957.05 मीट्रिक टन एनपीके और 471.55 मीट्रिक टन पोटाश का वितरण किसानों को किया जा चुका है। इसी तरह लक्ष्य के विरुद्ध 11665.501 क्विंटल धान बीज और 24.80 क्विंटल अरहर बीज का भंडारण किया गया है। इनमें से 8481 क्विंटल धान और 0.32 क्विंटल अरहर बीज का वितरण किसानों को कर दिया गया है।
