रायपुर: पुलिस कमिश्नरेट रायपुर (मध्य जोन) में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से नशे के विरुद्ध विशेष पैदल पेट्रोलिंग और संदिग्ध चेकिंग अभियान चलाया गया। असामाजिक तत्वों और नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ इस सघन कार्रवाई में मध्य जोन के आधा दर्जन से अधिक संवेदनशील इलाकों को कवर किया गया।
विजिबल पुलिसिंग अभियान पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन के तहत संचालित किया गया, जिसका नेतृत्व एडिशनल डीसीपी तारकेश्वर पटेल ने किया। अभियान में एसीपी सिविल लाइन रमाकांत साहू, थाना प्रभारी तेलीबांधा, सिविल लाइन सहित लगभग 35 अधिकारी और जवान शामिल रहे।
पुलिस टीम ने देवार पारा, तेलीबांधा बीएसयूपी कॉलोनी, श्याम नगर, मरीन ड्राइव सहित अन्य इलाकों में पैदल मार्च कर संदिग्धों की चेकिंग की। इस दौरान पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया और उनके पास से गांजा एवं शराब की बोतलें सहित बड़ी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किए।
पेट्रोलिंग के दौरान सड़क किनारे दुकान लगाने वालों को यातायात बाधित न करने और नियमों का पालन करने की समझाइश दी गई। वहीं अड्डेबाजी करने वालों और संदिग्ध व्यक्तियों की सघन जांच की गई। बिना नंबर प्लेट के वाहनों को जब्त कर संबंधित थानों भेजा गया।
इसके अलावा शराब भट्टियों के आसपास विशेष निगरानी रखी गई। चाकूबाजी करने वालों और अन्य असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखते हुए सख्त कार्रवाई की गई। दुकानों के बाहर अव्यवस्थित रूप से रखे गए सामान को हटवाकर व्यवस्थित रखने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे। इसका उद्देश्य नशे के अवैध कारोबार पर रोक लगाना, कानून-व्यवस्था को मजबूत करना और आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और सुदृढ़ करना है।
Author: Deepak Mittal










Total Users : 8148189
Total views : 8164238