कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने ली साप्ताहिक समय-सीमा बैठक, विभागों को दिए सख्त निर्देश
कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की तैयारियों, ग्राम सभाओं और जनमन योजना की समीक्षा की गई
महासमुंद। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सोमवार सुबह 10 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में जिले के सभी विभागों की योजनाओं, लंबित प्रकरणों और कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ हेमंत नंदनवार, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, अनुविभागीय अधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारी और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद सीईओ व नगरीय निकायों के सीएमओ सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।
कलेक्टर ने 12 और 13 अक्टूबर को होने वाली कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने कार्यों और उपलब्धियों को अटल मॉनिटरिंग पोर्टल में अनिवार्य रूप से दर्ज करें। मुख्यमंत्री की घोषणाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने गढ़फुलझर, खल्लारी और दुर्गापाली क्षेत्रों में किए गए कार्यों की गति बढ़ाने के निर्देश दिए।
उन्होंने ई-ऑफिस सिस्टम पर बल देते हुए कहा कि प्रत्येक सप्ताह मूव की गई फाइलों की स्थिति अपडेट की जाए और सभी पत्राचार ई-ऑफिस के माध्यम से ही किया जाए।
कलेक्टर लंगेह ने बताया कि जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 14 अक्टूबर तक ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें एग्रीस्टेक पंजीयन, डिजिटल क्रॉप सर्वे और मैन्युअल गिरदावरी की सूचियां चस्पा कर पढ़ी जाएंगी। यदि किसी प्रकार की आपत्ति आती है तो उसका सत्यापन पीवीआर ऐप से कर सुधार किया जाएगा।
इसके साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत अधूरे आवासों को शीघ्र पूर्ण करने और प्रतिदिन प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग योजना की पूर्ण स्थिति (Full Situation Report) सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने 11 अक्टूबर से शुरू होने वाले सांसद खेल महोत्सव की तैयारियों की भी समीक्षा की और निर्देश दिया कि संकुल स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताओं के लिए मैदान, खेल सामग्री, एंबुलेंस और स्वच्छता व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की जाए।
बैठक के अंत में समय-सीमा में प्राप्त पत्रों की समीक्षा, जनशिकायत निवारण, लोक सेवा गारंटी अधिनियम और न्यायालयीन प्रकरणों की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की गई।

Author: Deepak Mittal
