जे के मिश्र / बिलासपुर – जिले के कलेक्टर अवनीश शरण ने अभी कुछ समय शनिवार को जयराम नगर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल (मस्तूरी ब्लॉक) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल परिसर में साफ-सफाई की कमी और शिक्षक कर्मियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरते जाने के मामले सामने आए। कलेक्टर ने स्कूल की स्थिति देखकर नाराजगी व्यक्त की और स्कूल में अनुशासनहीनता और स्वच्छता के प्रति उदासीनता पर कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राचार्य, संकुल समन्वयक समेत पांच शिक्षकों को निलंबित करने का आदेश दिया।
कलेक्टर अवनीश शरण ने कहा कि कार्यालयीन कार्यों की भी विस्तार से जांच की गई और इस दौरान यह पाया गया कि सभी कर्मचारी अपने कर्तव्यों के प्रति लापरवाह थे। इसी के मद्देनजर, जयराम नगर आत्मानंद स्कूल की प्राचार्य एम मोहत्रा, शिक्षक मनोज कुमार तिवारी, व्याख्याता (एल बी), उषा महानंद व्याख्याता (एल बी), प्रदीप कुमार राठौर व्याख्याता (एल बी), और गणेश राम मिरी संकुल समन्वयक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Author: Deepak Mittal
