धर्मपाल मिश्रा
ब्यूरो- बस्तर संभाग
नवभारत टाइम्स 24 × 7
दंतेवाड़ा/ कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज जिला जेल का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अपर कलेक्टर राजेश पात्रे और जेल अधीक्षक अलोइश कुजुर भी मौजूद थे।कलेक्टर ने सबसे पहले जेल के बैरकों का निरीक्षण किया और सुरक्षा की पूरी व्यवस्था देखने के बाद अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
जेल में हो रहे निर्माण कार्यों को जल्दी पूरा करने के लिए भी कहा गया।उन्होंने जेल में बंद कैदियों से मुलाकात कर उनके भोजन, कपड़े, इलाज और कानूनी मदद जैसी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।

फिलहाल जेल में 6 सजायाफ्ता, 182 सामान्य बंदी और 307 नक्सली कैदी रखे गए हैं।कलेक्टर ने कैदियों के लिए चल रहे कम्प्यूटर ट्रेनिंग, पढ़ाई की कक्षा, लाइब्रेरी, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग और स्वास्थ्य जांच केंद्र का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने कहा कि कैदियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए और बीमार बंदियों के इलाज में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। भोजन की गुणवत्ता को देखकर उन्होंने सभी को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की समझाइश दी।

Author: Deepak Mittal
