कलेक्टर मिश्रा ने “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” जागरूकता रथ को किया रवाना

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

दीपक मित्तल, प्रधान संपादक – छत्तीसगढ़
बालोद, छत्तीसगढ़ – जिले में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना के अंतर्गत जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आज कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा एवं अपर कलेक्टर श्री अजय किशोर लकरा ने जागरूकता रथ को कलेक्टोरेट परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

यह विशेष रथ जिले के सभी पाँच विकासखंडों के गाँवों में जाकर न केवल योजना का प्रचार-प्रसार करेगा, बल्कि शासन की अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी आम जनता तक पहुँचाएगा। इसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं व बालिकाओं से जुड़ी योजनाओं के प्रति जागरूकता पैदा की जाएगी।

इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती मिश्रा ने कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान का उद्देश्य जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार, बालिकाओं की शिक्षा में ड्रॉपआउट दर को कम करना, खेलों में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित करना है। जागरूकता रथ इन सभी संदेशों को लेकर जिले के कोने-कोने तक पहुँचेगा।

रथ के माध्यम से ग्रामीणों को बेटियों के महत्व के बारे में जानकारी दी जाएगी, जिससे समाज में व्यवहारिक बदलाव आए और बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच विकसित हो सके।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी सहित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Comment

Leave a Comment