![](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/12/7-1-890x1024.jpg)
शैलेश शर्मा 9406308437नवभारत टाइम्स 24×7.in जिला ब्यूरो रायगढ़
रायगढ़/ छत्तीसगढ़ विधानसभा के षष्ठम विधानसभा का चतुर्थ सत्र सोमवार 16 दिसम्बर से प्रारंभ होकर शुक्रवार 20 दिसम्बर तक चलेगा।
कलेक्टर कार्तिकेया गोयल ने एक आदेश जारी किया है जिसमें उक्त अवधि में प्राप्त होने वाले तारांकित/अतारांकित विधानसभा प्रश्नों, स्थगन, शून्यकाल, आश्वासनों, ध्यानाकर्षण, अशासकीय संकल्प, याचिका आदि तथा लोक लेखा समिति से संंबंधित पत्राचार/ जानकारी निर्धारित समयावधि में त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिले के समस्त विभागों में पदस्थ/ कार्यरत समस्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को उक्त विधानसभा सत्र के दौरान सक्षम प्राधिकारी की पूर्वानुमति के बिना न ही अवकाश पर रहेंगे और न ही मुख्यालय त्यागेंगे।
![Deepak Mittal](https://navbharattimes24x7.in/wp-content/uploads/2024/07/WhatsApp-Image-2024-07-24-at-14.00.44_f2362690-96x96.jpg?d=https://navbharattimes24x7.in/wp-content/plugins/userswp/assets/images/no_profile.png)