कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal


निर्विघ्न रूप से परीक्षा संपन्न कराने हेतु सभी तैयारियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

बालोद ,: कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में शिक्षा एवं संबंधित विभाग की अधिकारियों की बैठक लेकर 17 मार्च से शुरू हो रहे कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जिले में कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड परीक्षा बिना किसी अवरोध के निर्विघ्न रूप से एवं सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए।

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले सहित शिक्षा एवं अन्य विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।
बैठक में श्री चन्द्रवाल ने बारी-बारी से विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों से चर्चा कर विकासखण्डवार तैयारियों की समीक्षा की। इसके अंतर्गत उन्होंने प्रत्येक विकासखण्डों में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों की कुल संख्या तथा प्रत्येक विकासखण्डों में बनाए गए कुल परीक्षा केन्द्रों की संख्या आदि व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली।

इसके अलावा उन्होंने प्रश्न पत्रों की छपाई, वितरण व्यवस्था, गोपनीय सामग्रियों के लिए समन्वय केन्द्र तथा प्रश्न पत्रों को संबंधित पुलिस थानों में सुरक्षित रखने हेतु किए गए उपायों के संबंध में जानकारी ली। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने पुलिस थानों से संबंधित परीक्षा केन्द्रों में गोपनीय सामग्रियों को सुरक्षित लाने ले जाने के लिए रूट चार्ट के निर्धारण आदि के संबंध में जानकारी ली।

इसके लिए उन्होंने सुरक्षित रूट चार्ट का निर्धारण कर निजी शालाओं केे वाहनों का भी अधिग्रहण करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने परीक्षा केन्द्रों के लिए सहमति देने वाले अशासकीय शालाओं के संख्या के संबंध में जानकारी ली। इसके अलावा उन्होंने परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन आदि के व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। बैठक में श्री चन्द्रवाल ने बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के दौरान नकल रोकने हेतु भी पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने को कहा

श्री चन्द्रवाल ने कहा कि राज्य में लंबे अंतराल के बाद कक्षा 5वीं एवं 8वीं बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इसलिए इस कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु परीक्षा कार्य में लगे शिक्षकों का समुचित प्रशिक्षण एवं परीक्षा के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किया जाना अत्यंत आवश्यक है।


बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी श्री पीसी मरकले ने जिले में कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड परीक्षा के सफल आयोजन हेतु जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा किए गए तैयारियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी ली। उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के द्वारा जारी किए गए समय सारिणी के अनुसार कक्षा 5वीं की बोर्ड परीक्षा सोमवार 17 मार्च से एवं कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षा मंगलवार 18 मार्च से प्रारंभ होगी। श्री मरकले ने बताया कि कक्षा 5वीं बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 09 से 11 बजे तक एवं कक्षा 8वीं बोर्ड परीक्षा का समय सुबह 09 से दोपहर 12 बजे तक निर्धारित होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षाओं के सफल आयोजन हेतु संकुल प्राचार्यों को प्रभारी बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि संकुल प्राचार्यों के देखरेख एवं नियंत्रण में संबंधित संकुल के परीक्षा केन्द्रों में बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। उन्होेंने परीक्षा के सफल आयोजन हेतु केन्द्र अध्यक्षों की नियुक्ति करने की भी जानकारी दी,,00

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *