कलेक्टर और एसएसपी हाईस्कूल बरेला में मेगा पालक-शिक्षक बैठक में हुए शामिल…

Picture of Deepak Mittal

Deepak Mittal

मुंगेली –शिक्षकों एवं पालकों के बीच समन्वय बढ़ाने, पालकों को उनके बच्चों की पढ़ाई में मदद करने तथा शिक्षा के गुणवत्ता का उन्नयन करने के लिए आज जिले के 130 संकुलो में मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में कलेक्टर राहुल देव एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल आज शासकीय हाईस्कूल बरेला में मेगा पालक-शिक्षक बैठक में शामिल हुए।

इस दौरान स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं शिक्षकगणों के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कलेक्टर एवं एसएसपी ने शाला में अध्यनरत बच्चों से बातचीत कर विभिन्न गतिविधियों से जुड़े प्रश्न भी पूछे।

कलेक्टर ने बच्चों से बातचीत के दौरान अपने समय का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग करने की बात कही। उन्होंने पढ़ाई के दौरान मोबाइल एवं सोशल मीडिया से दूर रहने एवं शारीरिक खेलकूद गतिविधि से जुड़ने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित किया।


  कलेक्टर राहुल देव ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए पालकों और शिक्षकों को समन्वित प्रयास किया जाना जरूरी है। शासन के मंशानुरूप शिक्षक एवं पालकों के बीच बेहतर समन्वय, शिक्षा की गुणवत्ता एवं बच्चों का संपूर्ण विकास सुनिश्चित करने सुनिश्चित करने के लिए मेगा बैठक आयोजित किया जा रहा है। जैसे पालक घर में अपने बच्चों की देखभाल करते है, वैसे ही शिक्षक स्कूल में विद्यार्थियों की देखभाल करते हैं और दोनों के ही समन्वय से बच्चों का बेहतर विकास सुनिश्चित होता है।

उन्होंने अभिभावकों को बच्चों की पढ़ाई का नियमित आंकलन करने तथा स्कूल की बैठक में नियमित रूप से शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान बरेला की बुजुर्ग महिला ललिता ने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए बरेला के हाई स्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन करने की मांग की। कलेक्टर ने इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए आश्वस्त किया।


  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल ने बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा ऐसी होनी चाहिए, जो न केवल ज्ञान प्रदान करे, बल्कि उन्हें अच्छा नागरिक बनाएं। उन्होंने बच्चों को समय के अनुरूप चलते हुए कड़ी मेहनत करने प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि बच्चों के बेहतर शिक्षा की जिम्मेदारी स्कूल में शिक्षकों और घर में अभिभावकों की होती है।

उन्होंने अभिभावकों को स्कूल की बैठक में नियमित आकर अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने प्रेरित किया। स्कूल की प्राचार्य पिंकी शर्मा ने बताया कि स्कूल में नियमित रूप से पालक-शिक्षक बैठक आयोजित होता है। साथ ही साथ पालकों के सहयोग से बच्चों का समग्र मूल्यांकन भी किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस सत्र में स्कूल का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत रहा है।

*छात्र शिवा नट की प्रतिभा को सराहा, हर संभव मदद का दिया आश्वासन*

कलेक्टर राहुल देव ने स्कूल के प्रतिभावान छात्र शिवा नट से बातचीत की। उसके द्वारा बनाए गए राम मंदिर एवं खूबसूरत बुके की सराहना की एवं उसे आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। उन्होंने विद्यालय में शैक्षणिक एवं विभिन्न गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।

*छात्र दिनचर्या, अकादमिक प्रगति, स्वास्थ्य एवं पोषण आदि विषयों पर हुई चर्चा*

  संकुल स्तर पर आयोजित मेगा पालक-शिक्षक बैठक में छात्र दिनचर्या, मेरा कोना, बच्चों की अकादमिक प्रगति एवं परीक्षा, पुस्तकों की उपलब्धता, बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं, डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से शिक्षा आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित वातावरण प्रदान करने के लिए घर में एक कोना एक निश्चित स्थान तय होना चाहिए। इसके साथ पालक को अपने बच्चों की दिनचर्या भी सुनिश्चित करनी होगी। बैठक में बताया गया कि ‘बस्ता रहित शनिवार’ के तहत बच्चों को शाला में बिना बस्ते के उपस्थित होना है और इस दिन विभिन्न पाठ्य सहगामी क्रियाओं से जुड़ना चाहिए। कार्यक्रम में संबंधित अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक तथा बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और पालकगण मौजूद रहे।

Deepak Mittal
Author: Deepak Mittal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *