सिक्के ने छीनी मासूम की सांस — इलाज के इंतज़ार में बुझी 8 साल के बच्चे की जिंदगी
कोरबा से दर्दनाक घटना
कोरबा। जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां मात्र 8 साल के मासूम शिवम सारथी की जान एक सिक्के के कारण चली गई। बताया जा रहा है कि शिवम ने खेल-खेल में सिक्का निगल लिया था, जिसके बारे में परिजनों को भनक तक नहीं लगी। जब उसकी तबीयत अचानक बिगड़ने लगी, तब परिवार उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा।
डॉक्टरों ने जांच के बाद एक्स-रे रिपोर्ट में बच्चे के सीने में सिक्का फंसा पाया। परिजनों के अनुसार, डॉक्टरों ने स्थिति गंभीर बताते हुए कहा कि अस्पताल में इसका इलाज संभव नहीं है और बच्चे को किसी अन्य अस्पताल ले जाने की सलाह दी।
परिजन इलाज के लिए शिवम को निजी अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया। यह दर्दनाक हादसा जिला अस्पताल चौकी क्षेत्र का है।
मृतक के पिता मदन सारथी ने बताया कि वे मूल रूप से रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ के रहने वाले हैं। कुछ दिनों पहले वे अपने बेटे के कंधे की चोट का इलाज कराने कोरबा आए थे और इलाज के बाद अपने रिश्तेदारों के यहां गोढ़ी गांव में ठहरे हुए थे। शुक्रवार (31 अक्टूबर) रात को अचानक शिवम की तबीयत बिगड़ी — उसके हाथ-पैर ठंडे पड़ने लगे और सांस लेने में दिक्कत होने लगी।
डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक जांच के बाद जब इलाज संभव नहीं बताया गया, तो परिवार ने निजी अस्पताल जाने का फैसला किया। मगर, अस्पताल पहुंचने से पहले ही मासूम शिवम की सांसें थम गईं।
पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने न केवल परिजनों बल्कि पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
Author: Deepak Mittal









